मजदूर की गांव में मिली लाश, पुलिस ने अज्ञात पर किया हत्या का मामला दर्ज

टीकमगढ़।आमिर खान। विगत दिवस हुई महिला की हत्या का मामला पुलिस (Police) सुलझा नहीं पाई कि दूसरे दिन दूसरी हत्या की घटना फिर सामने आई। एक मजदूर का शव रामनगर गांव में खेत के समीप पड़े मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव देखकर हत्या की पुष्टि की और अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया।

मामला टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) के थाना दिगोड़ा के ग्राम रामनगर का है। यहां रहने वाले राजेश अहिरवार की लाश आज गाव के खिरक में मिली। लाश देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद तत्काल थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को देख उन्होंने हत्या होने की पुष्टि की। मृतक के शरीर पर चोटें थी। साथ मृतक राजेश का मुंह पर भी चोट के गंभीर निशान हैं। पुलिस ने तत्काल मृतक के परिजनों को बुलवाया और पंचनामा तैयार कर शव को पस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है इस मामले को जल्द से जल्द खोल दिया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News