Rare Coins: MP में मिले 164 दुर्लभ सिक्के, पुरातत्व विभाग की टीम करेगी सिक्कों का विश्लेषण

टीकमगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश का पन्ना जहां हीरा उगलता है वही अब मध्य प्रदेश के एक और जिले की धरती ने पुराने दुर्लभ सिक्के उगले हैं। दरअसल मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक सौ से अधिक दुर्लभ सिक्कों की निकासी की गई है। पुरातत्व विभाग द्वारा इन सिक्कों का परीक्षण किया जाएगा बताया जा रहा है कि यह सिक्के मुगल काल के हैं।मध्य प्रदेश (MP) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में एक पत्थर की खदान के काम के दौरान खोदी गई रेत में एक बर्तन में मुगल काल के Rare Coins कुल 164 सिक्के पाए गए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी हैं।

जिला खनन अधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि पत्थर खनन से जुड़े एक निजी ठेकेदार ने उन्हें सिक्कों की जानकारी दी। वे बुधवार को बुंदेलखंड क्षेत्र के जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर नंदनवारा गांव स्थित मौके पर पहुंचे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi