मध्यप्रदेश में एक और भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव, कहा – जो संपर्क में आए वो जांच करा लें

निवाड़ी, डेस्क रिपोर्ट

प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आम से लेकर खास तक सभी इसकी चपेट में धीरे-धीरे आते जा रहे हैं । प्रदेश की राजनीति में भी कोरोना से हड़कंप मचा हुआ है, अब तक मुख्यमंत्री समेत कई नेता मंत्री, विधायक संक्रमित हो चुके हैं। अब भाजपा के एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अनिल जैन (BJP MLA Anil Jain) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्होंने स्वयं फेसबुक पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। विधायक ने लिखा – कुछ दिन से अस्वस्थ होने के कारण मेरे द्वारा आज कोविड की जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आप सभी से आग्रह है जो भी मेरे सम्पर्क मैं आया हो। अपनी जांच अवश्य कराये।

अब तक इन नेताओं को हुआ कोरोना
मुख्यमंत्री से लेकर उनके कैबिनेट मंत्रियों तक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं| वहीं अब तक कई विधायक और भाजपा कांग्रेस के नेता भी संक्रमित हो चुके हैं| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक कुणाल चौधरी, विधायक प्रवीण पाठक, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक दिव्यराज सिंह, विधायक नीना वर्मा, विधायक राकेश गिरी,विधायक ठाकुर दास नागवंशी, विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, विश्वास सारंग, बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं| छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुनील उइके कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालाँकि कई नेता अब स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं|

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News