Tikamgarh News : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने भाजपा से आज अपना टीकमगढ़ लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है। उनके नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना और निवाड़ी जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची मौजूद रहे। इस दौरान वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस समय पूरे देश में नमो, नमो चल रहा है। पूरे देश की जनता में मोदी जी के लिए जो विश्वास का भाव है। मैं जिन जिन स्थान पर जा रहा हूं। जनता का अपार स्नेह और प्यार मिल रहा है। लोग कहते हैं वो मोदी तक नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन मोदी को फिर से लाने के लिए तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों की जनता भी उनको पीएम के पद पर देखना चाहती है और इस बार की लोकसभा के परिणाम बहुत ही अप्रत्यक्ष आने वाले हैं।
भाजपा को मिल रहा है जनता का प्यार और स्नेह
उन्होंने कहा की हमारी पार्टी के नेताओं के अनुमान से भी ज्यादा जन समर्थन, जनता का प्यार और स्नेह भाजपा को मिल रहा है। मोदी जी कहते हैं वो तो करते ही हैं और जो नहीं कहते वो भी करते हैं। इसलिए आज से दस पहले का भारत क्या था। और अब दस साल के भारत क्या है, बहुत व्यापक बदलाव आया है। अपने टीकमगढ़ में भी 10 साल में बहुत बदलाव आया है।
मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीटें जीत रही हैं भाजपा
उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन पूर्व की सरकारों के द्वारा गरीबों के लिए कभी कुछ सोचा नहीं गया। इस दस साल में गांव, गरीब के लिए तमाम योजनाएं बनाई गई बल्कि उनका क्रियान्वयन भी किया गया। इसकी गारंटी ही समाज के सभी वर्गों का प्यार और स्नेह हमारे साथ में है। इस बार मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीटें भाजपा जीतने जा रही हैं और भारत की बात करें तो जब हम लोग प्रचार पर जाते हैं तो जनता ही कहती है कि अबकी बार 400 पार।
टीकमगढ़ से आमिर खान की रिपोर्ट