लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, 4 आरोपी गिरफ्तार

निवाड़ी, मयंक दुबे। निवाड़ी (Niwari) में पुलिस को अंतरराज्यीय लूट गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। कोरोना काल में लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम दे रहे एक शातिर गिरोह के चार सदस्यों को निवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से तकरीबन दस लाख का सामान बरामद किया है। यह गिरोह कोरोना काल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहा था, ख़ासकर यह गिरोह दंपत्ति को अपना निशाना बनाता था।

यह भी पढ़ें…यहां कॉल गर्ल्स कर रही कोरोना की जांच, वैश्यालय को बनाया कोरोना टेस्टिंग सेंटर

एसपी आलोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गिरोह के सभी आरोपियों को उत्तरप्रदेश के झांसी, बरुआसागर, उरई और मऊरानीपुर से गिरफ्तार किया है। दरअसल यह गिरोह मध्यप्रदेश की निवाड़ी पुलिस के हत्थे तब चढ़ा जब बीती 7 मई की रात लगभग 8:00 बजे इस गिरोह ने पृथ्वीपुर के गोपालपुरा तिगैला पर मंजूरी यादव व उनकी पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और उनकी मोटरसाइकिल व महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए, जिसके कुछ ही देर बाद रात दस बजे समीपवर्ती उत्तरप्रदेश के कटेरा में भी चार लड़कों ने इसी तरह कट्टा लगाकर मोटरसाइकिल व पैसे लूटे और फिर अगले दिन 8 जून को टीकमगढ़ के चंदेरा में एक और दंपति को निशाना बनाते हुए मंगलसूत्र व बाईक छीनी ले गए । कोरोना काल मे पिछले 24 घंटे में निवाड़ी-टीकमगढ़ व पास में सटे यूपी के इलाके इस तरह लूट की वारदातें पुलिस के लिए चिंता की लकीरें बढ़ा रही थी लेकिन सभी वारदातों में लूट का तरीका एक जैसा था, पहले पीछे से बाइक सवार पर डंडे से हमला और फिर उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जाता और आरोपियों की संख्या भी कुछ चार-पांच होती, जो हर बार लगभग एक जैसी थी। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और छानबीन चालू की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur