जिला प्रशासन के तानाशाह रवैया से नाराज समाजसेवी ने की आत्मदाह की कोशिश

टीकमगढ़। आमिर खान।

टीकमगढ़ जिला प्रशासन इन दिनों सवालों के घेरे में खड़ा है। जिला प्रशासन पर आरोप है कि यह तानाशाह हो चुका है, इसी को लेकर लगातार समाजसेवी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। नगर पालिका से 1500 गायब फाइलों के मामले में जहां युवक कांग्रेस ने जिला प्रशासन को घेरा है, तो वहीं आज एक समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर ने इस तानाशाह रवैया से नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास किया, फिलहाल पुलिस ने इनके हाथ से पेट्रोल की कुप्पा छीन लिया।

टीकमगढ़ के दिगोड़ा निवासी रमाशंकर ने आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया। साथ ही आत्मदाह करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस को समय से इसकी जानकारी लग गई और पुलिस ने पेट्रोल का डिब्बा इनके हाथ से छीन किया। इसके बाद रमाशंकर ने संयुक्त कार्यालय के बाहर खूब जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर हर्षिका सिंह सहित एसडीएम और तहसीलदार पर तानाशाह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा टीकमगढ़ में किसी भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होती। मैंने 28 तारीख को एक लिखित शिकायत की थी जिसमें मैंने राजस्व निरक्षक के साथ अन्य पर गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन न करने का आरोप लगाया था, किन्तु आज तक इसने विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिस कारण मैंने आज यह कदम उठाया। फिलहाल अब इस सारे मामले में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News