टीकमगढ़,आमिर खान। टीकमगढ़ (tikamgarh) के नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह साफ तौर पर कहते दिखाई दे रहे हैं कि भाजपा दूसरों को खरीदती थी और हमने भाजपा को खरीदा है। इस वीडियो में वह ये भी कहकर रहे हैं कि ये है टीकमगढ़ के दादा की ताकत।
यह भी पढ़े…TVS ने भारत में लॉन्च की अपनी दो नई Apache, जानें कीमत और फीचर्स
दरअसल, टीकमगढ़ नगर पालिका के 27 वार्डों में से 14 पार्षद कांग्रेस के जीतकर आए थे, 10 पार्षद भाजपा के और 03 वार्डों में निर्दलीय पार्षद जीते थे। जब टीकमगढ़ नागर पालिका के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ तो भाजपा ने अपना समर्थित प्रत्याशी निर्दलीय पार्षद ब्रजकिशोर तिवारी को बनाया तो वहीं कांग्रेस ने अपने समर्थित प्रत्याशी के रूप में अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक को बनाया। इसमें कांग्रेस के अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक 17 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए, जबकि भाजपा के कुल 10 पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी मिलाकर 11 पार्षदों में से भाजपा को सिर्फ 10 वोट ही मिले। मतलब साफ हो गया कि भाजपा के किसी पार्षद ने क्रास वोटिंग कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दे दिया।
यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 8 सितंबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर
यहां यह भी बता दें कि अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक सबसे अमीर प्रत्याशियों में शुमार थे। क्योंकि इन्होंने अपनी संपत्ति ब्यौरा 67 करोड़ रुपए बताया था। आज इनके इस वीडियो ने कहीं न कहीं ये इशारा कर दिया है कि भाजपा के किसी पार्षद को उन्होंने खरीदकर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा दूसरों को खरीदती थी और हमने भाजपा को खरीदा है। ये है टीकमगढ़ के दादा की ताकत। इसके बाद जयवर्धन ने भी कहा कि यही भविष्य होगा।