अपात्र व्यक्ति को कैसे मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि

कर्मचारियों

टीकमगढ़,आमिर खान। संयुक्त कार्यालय टीकमगढ़ (Tikamgarh) से महज 6 किलोमीटर दूर स्थित गोपालपुरा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला सामने आया है, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर पन्ना कुशवाहा का आवास स्वीकृत हुआ, मगर इसकी 1 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृत राशि इसी नाम के दूसरे व्यक्ति के खाते में डलवा दी, जबकि उस व्यक्ति के नाम पहले से ही मकान है और पन्ना पाल अपात्र है उसका प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम नहीं है, अब इस मामले की लिखित शिकायत टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के पास गांव के ही दिलीप सिंह ने की है।

यह भी पढ़े…UTET Result : उत्तराखंड टीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”