मां तीन बेटियों के साथ कुएं में कूदी, चारों की हुई मौत

Amit Sengar
Published on -

टीकमगढ़,आमिर खान। टीकमगढ़ जिले (tikamgarh) के जतारा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव में कुशवाहा परिवार की एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जानकारी के अनुसार महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी बच्चियों के साथ आत्महत्या की है। फिलहाल महिला सहित तीनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े…होस्टल के कमरे में मिली महिला अटेंडर कर्मचारी की लाश

जतारा थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि महिला रामदेवी कुशवाहा ने अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी की है। उन्होंने बताया कि महिला की एक बेटी 5 साल, दूसरी बेटी 3 साल और तीसरी बेटी 8 माह की थी। जानकारी लगते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। महिला सहित तीनों मासूम बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया है।

यह भी पढ़े…ये राशि वाले हो जाएं सावधान अगले 45 दिन Angarak yog बढ़ा देगा मुसीबत

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News