Tikamgarh News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ कुड़ीला थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। और आरोपियों के कब्जे से अवैध कट्टा, कारतूस सहित हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
यह है मामला
कुड़ीला थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव में छापामार कार्रवाई की। जहाँ से आरोपी धर्मेंद्र विश्वकर्मा निवासी चंदेरी, नरेश तोमर निवासी ईशानगर जिला छतरपुर के साथ एक नाबालिग लड़के को अवैध तरीके से हथियार बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी धर्मेंद्र विश्वकर्मा के घर पर तलाशी के दौरान 315 बोर के तीन देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का देसी कट्टा सहित अवैध तरीके से हथियार बनाने का सामान जब्त किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों की वजह से हथियारों की मांग बढ़ी है और इसी वजह से वे देसी हथियारों का निर्माण कर रहे थे पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।