Tikamgarh News : पुलिस ने IPL मैच में सट्टा लगवाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Tikamgarh News :  आईपीएल सट्टे की लगातार सामने आ रही शिकायतों के बाद टीकमगढ़ जिले के नए पुलिस कप्तान रोहित काशवानी के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस और मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ स्पेशल पुलिस टीम ने लंबे समय से आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस कप्तान रोहित काशवानी ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार लोग एक क्रेटा कार में ढोंगा मैदान के पास खड़े हैं। सूचना के तत्काल बाद पुलिस टीम ने इन चार लोगों को पकड़कर इनसे पूछताछ की और जब इनके मोबाइल चैक किए गए तो ये चारों आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए मिले।

पुलिस कप्तान ने कहा कि इस सट्टे के कारोबार का सरगना नितिन उर्फ अब्बू यादव निवासी रानीपुरा है। अब्बू यादव द्वारा बांटी गई लिंक से ही उसके अन्य साथी प्रकाश यादव, दीपेंद्र यादव और फिरोज खान सट्टे का कारोबार करते हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की टीकमगढ़ का रहने वाला आदित्य उर्फ विक्की तिवारी इनका भी सरगना है और बिक्की तिवारी द्वारा भेजी गई लिंक पर से ये सभी सट्टे का कारोबार करते हैं।

Tikamgarh News : पुलिस ने IPL मैच में सट्टा लगवाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

Tikamgarh News : पुलिस ने IPL मैच में सट्टा लगवाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से एक क्रेटा कार सहित मोबाइल फोन नगदी के साथ कुल 22 लाख 54 हजार का मशरुका बरामद हुआ है। पुलिस कप्तान रोहित काशवानी ने बताया है कि अब इन सभी की अपराध के पैसे से अर्जित की गई संपत्ति की जांच की जाएगी और इनकम टैक्स को पत्र लिखकर संपत्ति राजसात कराई जाएगी।
टीकमगढ़ से आमिर खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News