टीकमगढ़ : डंपर ने स्कूटी को पीछे से मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल

Amit Sengar
Published on -

टीकमगढ़,आमिर खान। शहर के अस्पताल चौराहे पर स्कूटी से जा रही एक महिला शिक्षक को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से महिला गाड़ी सहित डंपर के नीचे आ गई, लेकिन गनीमत रही कि महिला की जान बच गई। घटना का पूरा वीडियो अस्पताल चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं कोतवाली पुलिस ने यह घटना 2 दिन पुरानी बताई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद महिला की शिकायत पर डंपर जप्त कर लिया गया।

यह भी पढ़े…फेयरवेल पार्टी में फटा सिलिंडर, आग लगने से मची अफरा तफरी

टीकमगढ़ : डंपर ने स्कूटी को पीछे से मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल

परीक्षा कराकर अपनी स्कूटी से घर जा रही महिला निधि मिश्रा को एक डम्फर ने पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। मात्र 2 इंच की दूरी से डम्फर के अगला टायर के नीचे कुचलने से निधि मिश्रा बच गई। जिसे देखकर यही कहा जा सकता हज की मौत टक से छूकर निकल गई। उक्त घटना का वीडियो बायरल हुआ है। शिक्षक निधि मिश्रा के पति राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी सरकारी शिक्षक हैं। वह जब परीक्षा कराकर अपनी स्कूटी से घर जा रही थी तभी अस्पताल चौराहे पर पीछे से आ रहे डम्फर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह स्कूटी समेत गिर गई और डम्फर के नीचे आ गई। हालांकि गनीमत यह रही कि डम्फर चालक ने ब्रेक लगा दिया लेकिन तब तक निधि मिश्रा डम्फर के नीचे टायर तक पहुंच गई थी। सिर्फ 2 इंच की दूरी से वह टायर के नीचे आने से बच गई। उक्त घटना पर कोतवाली पुलिस ने डम्फर को जप्त कर मामला दर्ज करने की कार्यवाही की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News