उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी का वीडियो वायरल, बोले- “अगर ट्रैक्टर चलेंगे तो अपने ही चलेंगे”

Tikamgarh
Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के खरगापुर विधानसभा सीट से चुनाव हारे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि अगर ट्रैक्टर चलेंगे तो अपने ही चलेंगे, अगर जेसीबी चलेंगी तो अपनी ही चलेंगी।

जन्मदिन के मौके पर राहुल लोधी ने कही बात

दरअसल टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके राहुल लोधी लोधी के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में बयान दिया है। बता दें राहुल लोधी और चंदा रानी गौर के बीच चुनाव हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस की चंदा रानी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को चुनाव हराया है। लेकिन मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राहुल लोधी खुद को हारा हुआ नहीं मान रहे हैं। राहुल लोधी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम में अपने लोगों के समर्थन में खड़े होने और ट्रैक्टर, जेसीबी चलाने की बात कही।

टीमक गढ़ से आमिर खान की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।