उज्जैन| उज्जैन (Ujjain)में लगातार कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं| शहर में बुधवार सुबह 5 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई है। इससे पहले मंगलवार काे 9 पाॅजिटिव मरीज और नीलगंगा टीआई की मौत हो चुकी है| इस तरह 2 दिन में 14 नए केस सामने आ चुके हैं। वहीं एक थाना प्रभारी सहित 7 लोगो की मौत हो चुकी है|
बुधवार सुबह जिन पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इनमें निजातपुरा का एक, नागौरी मोहल्ला के दो, एक कमरी मार्ग और एक अमरपुरा का है। फार्मासिस्ट निवासी निजातपुरा को छोड़कर अन्य सभी पॉजिटिव मरीज कमरी मार्ग और तोपखाना क्षेत्र के हैं। इस सभी को पीटीएस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में क्वारैंटाइन किया गया था। संबंधित क्षेत्रों में मेडिकल स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। सुबह 58 लोगों की रिपोर्ट आई, इसमें 53 में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला।
इसके पहले मंगलवार काे 13 साल के बच्चे समेत 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पहली बार एक ही दिन में इतने ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आए। मंगलवार को उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई, उनका इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा था।