उज्जैन,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के उज्जैन (ujjain) में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें लोकायुक्त पुलिस ने एक शिक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत बच्ची की मार्कशीट बनाने के लिए शिक्षक ने पालक से मांगी।
यह भी पढ़े…उज्जैन आकाशीय बिजली 2
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बेड़ावन के रहने वाले कैलाश अलोलिया ने शिकायत की थी कि उसकी लड़की प्रेमलता गाँव के माध्यमिक स्कूल में कक्षा 7 में अध्ययनरत थी, फिर आवेदक द्वारा स्कूल के शिक्षक आरोपी बग़दीराम नंदेडा से मार्कशीट के लिए सम्पर्क किया तो आरोपी द्वारा आवेदक से 15 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग की गई।
यह भी पढ़े…बारिश के मौसम में लकड़ियों के फर्नीचर को बचाने के लिए अजमाएं ये टिप्स
बता दें कि आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त ने आज शिक्षक को आवेदक से 9500/- रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके घर पर ट्रैप किया गया। और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। ज्ञातव्य है कि आवेदक ने 4000/- रुपए पहले ही आरोपी को दे दिए थे।