उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सरकार चावल की कालाबाजारी का खेल उजागर हुआ है| जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार रात एक व्यापारी के ठिकाने पर दबिश देकर गोदाम से 520 कट्टा पीडीएस का चावल बरामद किया है। कार्रवाई के बाद गोदाम को सील कर दिया है, वहीं जांच की जा रही है|
जानकारी के मुताबिक, कृषि उपज मंडी स्थित राजकुमार इंटरप्राइजेस द्वारा सरकारी चावल की कालबाजारी किए जाने की शिकायत प्रशासन तक पहुँच रही थी| सोमवार को भी स्थानीय लोगों से इसकी सूचना मिली| जिसके बाद प्रशासन की टीम ने दबिश की योजना बनाई और गोदाम पर कार्रवाई करते हुए 520 कट्टा पीडीएस का चावल जब्त किया है। इस चावल का डिस्ट्रीब्यूशन कंट्रोल के माध्यम से किया जाता है। लेकिन कंट्रोल संचालक अपने मुनाफे के लिए इसे बड़े व्यापारियों को बेच देते हैं।