उज्जैन में केमिकल फैक्ट्री सील, जहरीली शराब बनाने में उपयोग होने वाला मेथेनॉल भारी मात्रा में मिला

उज्जैन, योगेश कुल्मी| अवैध शराब (Illegal Liqor) के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश के बाद उज्जैन (Ujjain) में बड़ी कार्रवाई की गई है| उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) के निर्देश पर जिला प्रशासन, ड्रग इंस्पेक्टर और औषधि विभाग ने नागझिरी स्थित ओमकार केमिकल पर छापामार कार्रवाई की| केमिकल फैक्ट्री में जहरीली शराब बनाने में उपयोग होने वाला मेथेनॉल तय मात्रा से अधिक मात्रा में मेथेनॉल मिला | वहीं जिला कलेक्टर से मिलने वाला लाइसेंस भी नहीं दिखा सका|

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के नागझिरी स्थित ओमकार केमिकल फैक्ट्री पर आज जिला प्रशासन औषधि विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कार्यवाही की| फैक्ट्री में भारी मात्रा में मेथेनॉल केमिकल मिला जो जहरीले पदार्थ या शराब बनाने के काम आता है| इसके अलावा और भी केमिकल प्रशासन की टीम ने जप्त किए हैं| फैक्ट्री संचालक के पास इन घातक और जहरीले केमिकल को बनाने के लिए कलेक्टर द्वारा आवंटित लाइसेंस भी नहीं था और मौके पर फैक्ट्री में सुरक्षा प्रबंध भी नहीं किए गए थे | प्रशासन की टीम ने केमिकल जप्त किए हैं और फैक्टरी को सील करने की कार्रवाई की है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News