मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पहुंचेंगे उज्जैन, भारत संकल्प यात्रा का करेंगे शुभारंभ, निकलेगी रैली

Diksha Bhanupriy
Published on -

CM In Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दोपहर अपने गृह नगर उज्जैन आने वाले हैं। यहां पर वह भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं। इसी के साथ वो दशहरा मैदान पर आम सभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा के दौरान वह उज्जैन के विकास को लेकर अपने विचारों को साझा करेंगे। इसके बाद यहां से एक रैली निकाली जाएगी जो छत्री चौक तक जाने वाली है।

शहर में मुख्यमंत्री की स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से की गई है और जगह-जगह स्वागत मंच तैयारी किए गए हैं। भाजपा और विभिन्न संगठनों ने लगभग 300 से ज्यादा मंच तैयार किए हैं और पूरा शहर कट आउट और होर्डिंग्स से पटा हुआ दिखाई दे रहा है।

रैली का मार्ग

दशहरा मैदान से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री की रैली शहीद पार्क, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी से होती हुई धन्ना लाल की चाल से निकलकर फ्रीगंज के पुल पर पहुंचेगी। यहां से यह चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, दौलतगंज, नई सड़क होते हुए कंठाल से निकलकर सराफा से छत्री चौक पहुंचेगी।

हितग्राहियों का पंजीयन

सभा स्थल पर प्रशासन द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं का पंजीयन शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जाने वाला है। भारत संकल्प यात्रा के जरिए स्वस्थ इंडिया के संदेश को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसके जरिए लोगों को यह सीख दी जा रही है कि वह किस तरह से स्वस्थ जीवन शैली को अपना सकते हैं।

Z प्लस सुरक्षा में रहेंगे CM

बता दें कि डॉ मोहन यादव की सिक्योरिटी काफी टाइट रहने वाली है। वो Z प्लस सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। इस सुरक्षा घेरे में 2 एसपी, 2 एसएसपी, 4 डीएसपी, 36 एनएसजी कमांडो, विशेष सुरक्षा बल के जवान शामिल रहने वाले हैं। सीएम का काफिला 14 से 18 गाड़ियों का रहने वाला है और वह बुलेट प्रूफ कार में सवार होंगे। मुख्यमंत्री आम लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे।

क्या है भारत संकल्प यात्रा

भारत संकल्प यात्रा की बात करें तो यह जनहितैषी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने वाली एक ऐसी यात्रा है, जो मोबाइल वैन के माध्यम से प्रत्येक गांव और वार्ड से होकर गुजरने वाली है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शाम 4 बजे इस यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं और इसका समापन 26 जनवरी 2024 को होगा। यात्रा के दौरान मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों तक अलग-अलग योजनाओं की जानकारी चलचित्र के जरिए पहुंचाई जाएगी। बुकलेट और पंपलेट वितरित किए जाएंगे। लोगों को ज्यादा जागरूक किया जा सके इसके लिए लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानी बताने वाले मेरी कहानी, मेरी जुबानी जैसा कार्यक्रम भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News