प्रतिबंध के बावजूद आखिर कैसे बिक रही है चाइना डोर, उज्जैन एसपी को नोटिस

Published on -

Bhopal kite china string  : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने उज्जैन जिले में चायना डोर से छह साल की एक मासूम बच्ची का गला कट जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। गौरतलब है की मध्यप्रदेश में चाइना डोर को बेचना और खरीदना प्रतिबंधित किया गया है लेकिन उसके बावजूद अभी भी प्रदेश में यह धड़ल्ले से बिक रही है और यही वजह है कि यह लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

यह थी घटना 

घटना के अनुसार एक बच्ची अपने पिता के साथ दोपहिया वाहन पर बैठकर स्कूल से घर जा रही थी।, उसी दौरान कोतवाली थाना उज्जैन के समीप गले में चाइना डोर उलझ गई थी। गनीमत रही की समय रहते पिता ने वाहन रोक दिया, जिससे बच्ची के गले में हल्की खरोंच लगी। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, उज्जैन से प्रकरण की जांच कराकर चाइना डोर के विक्रय की परिस्थितियों और की गई कार्रवाई का तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News