Mahakal Temple : विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों भक्त उज्जैन आते हैं। सबसे ज्यादा श्रावण मास के दौरान भक्तों की भीड़ मंदिर में देखने को मिलती है। बड़ी बात ये है कि जब से महाकाल लोक का निर्माण किया गया है तब से श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसी को देखते हुए श्रावण मास के दौरान दो महा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को गर्भ ग्रह में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ और सिर्फ अतिविशिष्ट लोग ही गर्भगृह में महाकाल बाबा के दर्शन के लिए जा सकेंगे।
सावन मास के दौरान देशभर से आने वाले कावड़ यात्रियों के जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था भी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में मंदिर समिति द्वारा अभी से ही की जा रही है। इतना ही नहीं आम भक्तों के लिए भी जलाभिषेक के लिए व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में आम भक्त भी बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर सकेंगे। इसके लिए जल पात्र लगाए जा रहे हैं। ताकि किसी भी भक्त को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े और ना ही उनकी श्रद्धा को ठेस पहुंचें।
बता दें इस बार श्रावण मास की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है। अधिक मास के रूप में 19 साल बाद श्रावण आ रहा है। इस वजह से अभी से ही सभी व्यवस्थाओं को अच्छे से देखकर पूरा किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने मंदिर प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधा और कावड़ यात्रियों की व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए हैं। इस साल श्रावण मास में करीब 10 लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी वजह से मंदिर के गर्भगृह में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है।