डॉ रामदीन त्यागी श्रेष्ठ अध्येता अवार्ड 2024 से सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का विषय विकसित भारत की संकल्पना 2047 समस्याएं और समाधान पर केंद्रित रहा।

Published on -

UJJAIN NEWS :  लेखक, विचारक एवं मीडिया प्राध्यापक डॉ रामदीन त्यागी को श्रेष्ठ अध्येता / प्राध्यापक अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे एवं महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सी जी विजय कुमार, विक्रम विश्वविद्यालय के कुला नुशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा ,अक्षरवार्ता के संपादक डॉ मोहन बैरागी, मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रमाकांत उपाध्याय ने प्रदान किया।

ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
इस अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का विषय विकसित भारत की संकल्पना 2047 समस्याएं और समाधान पर केंद्रित रहा। जिसमें अमेरिका से डॉ मीरा सिंह ने वक्तव्य प्रस्तुत किया और यूके से डॉक्टर जय वर्मा ने ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया। संगोष्ठी में तकनीकी सत्र को नार्वे से इस्पाइल दर्पण के संपादक डॉ सुरेश चंद्र शुक्ला आलोक ने संबोधित किया । एक सत्र में विश्व रामायण केंद्र मॉरीशस की प्रमुख डॉ विश्व वाला अरुण ने विकसित भारत पर अपना व्याख्यान शोधार्थियों के सम्मुख रखा। इस शोध संगोष्ठी में दाहोद गुजरात के दीपेंद्र सिंह सिसोदिया ने वेद पुराणों पर केंद्रित अपना शोध पत्र का वाचन किया ।संगोष्ठी में उदय कुमार उदयपुर राजस्थान से आए श्रुति मौलिक कुमार ने भारत की विविधता पर प्रकाश डाला और शैक्षणिक वातावरण के बदलते स्वरूप को रेखांकित किया।

जाने माने अतिथियों ने किया संबोधित 

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मेहंदीपुर बालाजी से आए डॉक्टर उमाकांत ने 2047 की चुनौतियों को रेखांकित किया। अशोकनगर के प्रोफेसर अतुल गुप्ता ने विकसित भारत की संकल्पना पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। दरभंगा बिहार के शोधार्थी डॉ अमित कुमार ने शिक्षक शिक्षा पर केंद्रित संभावनाएं और चुनौतियों को शोधर्थियो के सम्मुख रखा।  छिंदवाड़ा से डॉ विजय कलंक धर ने हिंदी के वैश्विक प्रदर्शन को रेखांकित किया। संगोष्ठी के एक सत्र की अध्यक्षता डाक्टर रामदीन त्यागी प्रोड्यूसर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल तथा विक्रम विश्वविद्यालय के कुल नुशासन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं मैनेजमेंट विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर डीडी वेडिया ने की। संगोष्ठी में पदमश्री से सम्मानित डाक्टर भगवती लाल पुरोहित सहित देश भर के कई शिक्षाविद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संगोष्ठी में अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ठ योगदान देने वाले शिक्षाविदो को अक्षरवार्ता श्रेष्ठ अध्येता अवार्ड से सम्मानित किया गया।संगोष्ठी का समापन कवि सम्मेलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जगदीश शर्मा द्वारा किया गया। एवं आभार प्रदर्शन डॉ मोहन बैरागी द्वारा किया गया।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News