Ujjain News: चरमराई शहर की बिजली व्यवस्था, अधिकारी नहीं उठा रहे फोन, उपभोक्ता परेशान 

Ujjain news

 

Ujjain News: उज्जैन में 1 जून को जबसे आंधी तूफान आया है उसके बाद से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कंपनी के सारे सिस्टम फेल हो गए हैं और शहर वासी लाइट संबंधित परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बिजली बंद होने की समस्या के चलते कंपनी द्वारा सभी जोन के अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं ताकि उपभोक्ता सीधे संपर्क कर विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज करवा सके और उनकी समस्या का निराकरण हो सके। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ऐसी है कि वह शहरवासियों के फोन उठाना भी ठीक नहीं समझते।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।