चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली महिला, प्लेटफॉर्म पर मौजूद कर्मचारी ने बचाया

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आज एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान फिसल गई। गनीमत रही कि वहां मौजूद एक रेलवे कर्मचारी ने समय रहते महिला को देख लिया और खींचकर उसे बचा लिया।

इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच आ गई।वो और ट्रेन के साथ दरवाजे और पटरियों के बीच घसीटती हुई जाने लगी। तभी स्टेशन पर मौजूद भूपेंद्र सिंह,वाणि.लिपिक ने उसे देखा और तत्काल यात्री को खींच कर बाहर निकाला गया। कर्मचारी की सर्तकता के कारण एक बड़ी संभावित दुर्घटना को रोका जा सका। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई है।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।