लोकार्पण से पहले बदले गए महाकाल लोक के इंग्लिश नाम, विजिटर फैसिलिटी सेंटर अब होगा मानसरोवर

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। 11अक्टूबर का दिन उज्जैन (Ujjain) के लिए बहुत ही ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन 850 करोड से ज्यादा की लागत से तैयार किए गए महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यह लोकार्पण करने के लिए पहुंचने वाले हैं। लोकार्पण से 2 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) यहां पर पहुंचे और परिसर में बनाई गई जगहों के इंग्लिश नामों को हिंदी में परिवर्तित कर दिया।

लोकार्पण से पहले नामों को लेकर विचार विमर्श में उलझी सरकार ने नाम बदलने का फैसला कर लिया है। जनसंपर्क उज्जैन के माध्यम से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के गौरव की बात करते हुए महाकाल लोक में रखे गए इंग्लिश नामों को हिंदी में करने की बात कही है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।