भस्म आरती में धोखाधड़ी महंगी पड़ी, 6 व्यक्तियों पर धारा 420 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह के निर्देश पर सत्कार शाखा के कार्यपालक सहायक अभिषेक भार्गव ने महाकालेश्वर मन्दिर में कार्यरत के एस एस सुरक्षा कंपनी के 05 सुरक्षाकर्मी एवं 01 सत्कार शाखा के कर्मचारी के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है, महाकाल क्षेत्र में स्थित होटल विजय पैलेस में ठहरे कुछ दर्शनार्थियों को भस्म आरती कराये जाने के प्रकरण में धारा 420 एवं अन्य धाराओं में महाकाल थाने में यह प्रकरण दर्ज करवाया गया है। कलेक्टर ने मंदिर और प्रोटोकॉल कर्मचारियों के साथ साथ ऐसे दुष्कृत्य में लिप्त अन्य लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसा कृत्य पाए जाने पर इससे भी कड़ी सजा दी जाएगी।

ससुर के थे बहू से नाजायज संबंध, मासूम ननद ने देखा तो उसे उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि विगत 2 अक्टूबर को महाकाल क्षेत्र स्थित होटल विजय पैलेस में ठहरे कुछ दर्शनार्थियों से महाकाल मन्दिर में दर्शन कराये जाने हेतु एसएस कंपनी के सुरक्षाकर्मी सुरेश राठौर निवासी इंदिरा नगर उज्जैन ने सत्कार शाखा के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मंगल तिवारी तथा सुरक्षा गार्ड संजय मालवीय, नीलम, जीलेश कश्यप, व शुभम कटारिया के साथ मिलीभगत से बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों से भस्म आरती के लिये अतिरिक्त रुपये प्राप्त कर कूटरचना करके भस्म आरती की अनुमति जारी करते हुए श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के साथ धोखाधड़ी की गई। यही नहीं इनके द्वारा मन्दिर प्रबंध समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए मन्दिर की छवि को धूमिल किया गया। उक्त कृत्य के कारण सभी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur