नकल मनमानी से रोका, तो असिस्टेंट प्रोफेसर को लात-घूसों से पीटा

Updated on -
भोपाल में DJ के तेज शोर ने ली मासूम की जान, आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

MP Human Rights Commission notice to Ujjain SP : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने उज्जैन शहर के शासकीय लाॅ काॅलेज में परीक्षा के दौरान तीन युवकों को नकल करने से रोकने पर असिस्टेंट प्रोफेसर को लात और घूसों से पीटने के मामले में संज्ञान लिया है। इन युवकों ने प्रोफेसर को बुरी तरह पीटा।

यह था मामला 

जानकारी के अनुसार शासकीय लाॅ काॅलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने 5-6 बाहरी बच्चों को बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश करने पर रोका था। वे मोबाइल लेकर परीक्षा हाॅल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। फिर शौचालय में गाइड पढ़ते कुछ बच्चों को पकड़ा और चीटिंग करने से रोका। एक अन्य से नकल सामग्री भी जब्त की थी। इससे गुस्साए तीन युवकों ने असिस्टेंट प्रोफेसर की लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। साथी स्टाॅफ ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया। प्रोफेसर शर्मा ने थाना नागझिरी, उज्जैन में केस दर्ज कराया है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक, उज्जैन से मामले की जांच कराकर कार्यवाही का तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News