Mahakal Mahalok Project: लगातार जारी है महालोक का विस्तार, 778 करोड़ की लागत से किए जा रहे ये कार्य

Diksha Bhanupriy
Published on -
Mahakal lok video

Mahakal Mahalok Project Update: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारीकरण इन दिनों लगातार जारी है। पहले चरण के तहत कई सारे निर्माण कार्य किए गए हैं, जिनमें से एक महाकाल लोक भी है जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है। अभी दूसरे चरण के कार्य बाकी हैं, जो लगातार चल रहे हैं और मंदिर परिसर का विस्तार हो रहा है। तकरीबन 1174 करोड़ की लागत से श्री महाकाल महालोक योजना तैयार की गई है, इसे जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के कार्यों का अक्टूबर 2022 में लोकार्पण किया था जो 395 करोड़ रुपए की लागत से किए गए थे। अब 778 करोड़ की लागत से अन्य कार्य किए जाने वाले हैं। इसमें से लगभग 500 करोड़ के काम होते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, धरातल पर इनके पूरा होने की गति धीमी दिखाई दे रही है। जिसके चलते जुलाई तक इनका पूर्ण हो पाना असम्भव दिखाई पड़ रहा है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।