बाबा महाकाल के दरबार में मिर्ची बाबा का तांडव, रो-रोकर लगाई गुहार

UJJAIN NEWS : मिर्ची बाबा ने रो-रोकर बाबा महाकाल के सामने अर्जी लगाई है, दरअसल जेल से रिहा होने के बाद मिर्ची बाबा उज्जैन पहुंचे थे, लेकिन उन्हे दर्शन करने के लिए गर्भगृह  में जाने नहीं दिया गया, जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन तो किए ही साथ ही बाबा महाकाल से यह अर्जी भी लगाई, मिर्ची बाबा ने कहा-  हे बाबा महाकाल हम पर दया रखना और इस प्रदेश से भ्रष्ट मुख्यमंत्री को बदल देना।

दो दिन पहले ही कोर्ट ने किया है बरी 

उज्जैन भोपाल सेंट्रल जेल में बंद वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोप से बरी कर दिया है। बाबा पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। लेकिन कोर्ट के सामने पीड़ित पक्ष इन आरोपों को साबित नहीं कर पाए जिससे कोर्ट ने मिर्ची बाबा को बरी कर दिया। कोर्ट से रिहाई के आदेश के बाद मिर्ची बाबा भोपाल की सेंट्रल जेल से बरी हुए और उसके बाद सीधे बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे।

जमकर हुए सरकार पर नाराज 

निरंजनी अखाड़ा के वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा शुक्रवार दोपहर को बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर में पहुंचे थे जहां मिर्ची बाबा को गर्भगृह  में प्रवेश नहीं देते हुए नंदी हॉल से ही दर्शन करने को कहा गया जिस पर वह नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि गर्भगृह  मे जब कैलाश विजयवर्गीय जैसे लोग जा सकते हैं तो फिर निरंजनी अखाड़े को गर्भगृह  में जाने से क्यों रोका जा रहा है। गर्भगृह  में नहीं जाने से मिर्ची बाबा बुरी तरह नाराज थे जिन्होंने पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद नंदी हॉल में चिल्लाते हुए कहा कि हे महाकाल दया करना इस भ्रष्ट मुख्यमंत्री को बदल देना। इसके राज में संत पीड़ित हो गए हैं, सब दुखी हो गए हैं। मध्यप्रदेश में संतों के साथ अनाचार किया जा रहा है। बाबा महाकाल तेरे सामने एक संत रो-रोकर चीख-चीख कर यह मांगता है कि इस भ्रष्ट मुख्यमंत्री को बदल देना जो मंदिर में दर्शन करने के लिए निरंजनी अखाड़े के संतों को रोकता है। आज तेरे दरबार में एक संत चिल्लाता है कि हमें झूठे केस में फसाया जा रहा है। बाबा महाकाल इन लोगों का झूठ समाप्त कर देना। हे बाबा महाकाल प्रार्थना स्वीकार करना हर हर महाकाल……यह बात कहने के बाद मिर्ची बाबा नंदी हॉल से बाहर की ओर निकल गए।

बुधवार को न्यायालय ने सुनाया था फैसला 

दरअसल रायसेन की एक महिला ने मिर्ची बाबा पर Aआरोप लगाया था यह महिला  निसंतान थी इसका आरोप था की  नशीली भभूती खिलाकर बाबा ने इसके साथ दुष्कर्म किया था, इन आरोपों को अभियोजन पक्ष कोर्ट में साबित नहीं कर पाया। जिसके बाद कोर्ट ने मिर्ची बाबा को बरी कर दिया। भोपाल की अदालत में जज समृता सिंह ठाकुर ने बुधवार को फैसला सुनाया था। बता दें भोपाल के महिला थाने में 8 अगस्त 2022 को केस दर्ज हुआ था। 9 अगस्त 2022 को भोपाल पुलिस ने मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से मिर्ची बाबा सेंट्रल जेल में बंद थे।

 

 

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News