उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले को केंद्र सरकार की एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब माहकालवासियों को राजधानी भोपाल और इंदौर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अभी तक पासपोर्ट के लिए यहां से लोग इन शहरों में जाने पर मजबूर थे। केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना अब जल्द ही उज्जैन में भी जमीन पर आने वाली है। इसके बाद देवास गेट स्थित पोस्ट ऑफिस पर ही पासपोर्ट बनाया जाएगा। डाक विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारियांं कर ली हैं सिर्फ शुभारंभ तारीख का इंतजार है। इसके बाद उज्जैन में ही लोगों को पासपोर्ट बनावे की सुविधा मिल जाएगी।
ऑनलाइन होते हैं पासपोर्ट के आवेदन
पासपोर्ट बनवाने के लिए विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। आवेदन के साथ ही ऑनलाइन फीस जमा होगी। फीस के साथ ही आप को पासपोर्ट ऑफिस का ऑप्शन मिलेगा। इसमें उज्जैन चुनने पर आगे की प्रक्रिया के लिए आपको तारीख मिल जाएगी। इस तारीख पर अपने सभी दस्तावेज लेकर आपको पहुंचना होगा। इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया के साथ ही लगभग १५ दिन में पासपोर्ट आपके हाथ में होगा। बता दें, पहचान के लिए निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट भी प्रस्तुत हो सकती है।