उज्जैन।
उज्जैन का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश, 19 से अधिक अपराधों में लिप्त रौनक गुर्जर और उसकी गैंग के साथ शनिवार सुबह उज्जैन पुलिस की जमकर मुठभेड़ हुई। दोनों के बीच मुठभेड़ करीब 3 घंटे तक चली। दोनों के बीच करीब 37 बार फायर हुआ। बदमाशों ने देशी कट्टों से पुलिस पर 12 बार गोली चलाई तो वहीं पुलिस की ओर से 25 गोलिया चलाईं गई। मुठभेड़ में बदमाश गुर्जर के पैर में तीन गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। गुर्जर के दो साथी भी एनकाउंटर में घायल हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी सचिन अतुलकर सहित तमाम बड़े पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सचिन अतुलकर ने 5 टीमें गुर्जर गैंग को पकड़ने के लिए गठित की गई थी। रौनक गुर्जर के साथ पूरी गैंग के 6 सदस्य रोशन ,राहुल , अनमोल, सूरज और अजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ सुबह करीब 4 बजे से सुबह 7 बजे तक उज्जैन में तीन अलग अलग जगहों पर हुई। करीब 3 घंटे चली इस खतरनाक मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात बदमाश रौनक गुर्जर एवं रोशन गुर्जर के पैरों में गोली मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गोलीबारी में घायल हुए बदमाशों का जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार करवाया जा रहा है। इस पूरी मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हुए हैं। कुख्यात बदमाश रौनक गुर्जर को उज्जैन जिला अस्पताल से एमवाय रैफर कर दिया गया है। ये सभी अपराधी 40 हजार रुपए के इनामी बदमाश थे।
पहली मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश रौनक गुर्जर कार में सवार होकर पिंगलेश्वर उंडासा की तरफ जा रहा है। इसके बाद पुलिस बल के साथ एसपी सचिन अतुलकर ने मौके पर पहुंचकर रौनक की कार को टक्कर मारकर रोकने की कोशिश की। तभी बचकर भागने के लिए बदमाश रौनक ने पुलिस पर फायर शुरू दिया। फिर दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरूआती गोलीबारी में ही पु��िस ने सूरज नाम के बदमाश को धर लिया।
दूसरी मुठभेड़
इसके बाद दूसरी बार मुठभेड़ सुबह 6 बजे तिरुपति एवेन्यू क्षेत्र में टीआई अरविंद सिंह तोमर टीम के साथ घेराबंदी की तो बदमाश अनमोल दीपक और आशीष ने पुलिस शिकस्त देते हुए दो कट्टे सहित दोनों को ही पकड़ लिया।
तीसरी मुठभेड़
आपको बता दें कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश रौनक का भाई रोशन देवास रोड से भाग रहा था तो तीसरी बार मुठभेड़ देवास रोड पाल खंदा के पास लगभग 6:45 बजे हुई। यहां पुलिस की कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पैर में दो गोली मारकर बदमाश को गिरफ्तार कर किया। महानंदा नगर के बिजली ग्रिड के पास बदमाशों के अन्य साथी अजय लोधी को भी क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया।
व्यापारी पर गोली चलाकर की थी लूट की कोशिश
इन बदमाशों ने दो दिनों पहले ही गुरुवार की रा�� को उज्जैन के दो व्यापारियों पर गोली चला वसूली की कोशिश की थी। गोली चलने से एक व्यापारी घायल भी हो गया था।