PM मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त, महाकाल कॉरीडोर का करना था लोकार्पण

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। 14 जून को होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त हो गया है। पीएम मोदी को महाकाल विस्तारीकरण योजना में पहले फेज के महाकाल पथ, रुद्र सागर और विकास प्राधिकरण का यात्री सुविधा केंद्र का लोकार्पण करना था। लेकिन अब पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगते ही कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। अब माना जा रहा है कि आचार संहिता हटने के बाद यानि कि 18 जुलाई के बाद ही पीएम का यह दौरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें…. दादी और मां पर नाबालिग को बेचने का सनसनीखेज आरोप, मामा के घर मिली बच्ची

गौरतलब है कि पीएम मोदी जून माह के दूसरे सप्ताह में उज्जैन का दौरा करने वाले थे, पीएम के 14 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर उज्जैन में सुरक्षा को लेकर तैयारी चल ही रही थी, लेकिन पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लगते ही पीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया है, माना जा रहा है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद पीएम मोदी उज्जैन का दौरा कर सकते हैं, हालांकि अभी इसकी अगली तारीख तय नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  उज्जैन में 752 करोड़ रुपये से चल रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के प्रथम फेज में महाकाल पथ, रूद्र सागर, विश्राम धाम के कार्यों का लोकार्पण करना था।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News