उज्जैन के बड़ा गणेश मंदिर में 17 फरवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, वर्षों से कायम है परंपरा

उज्जैन का बड़ा गणेश मंदिर अपनी विशाल गणेश प्रतिमा के चलते देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचाना जाता है। यहां स्थापित श्री गणेश को राखी बांधने के लिए विदेश से बहनें सोने और चांदी की राखियां भेजती हैं। यह मंदिर तिथि के मुताबिक त्यौहार मनाने के लिए भी पहचाना जाता है।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Ujjain: दुनिया भर में गणतंत्र दिवस का त्योहार 26 जनवरी के दिन मनाया जाता है लेकिन उज्जैन का बड़ा गणेश मंदिर इस मामले में थोड़ा अलग है। यहां पर गणतंत्र की स्थापना का महापर्व 17 फरवरी को मनाया जाएगा। दरअसल इस मंदिर में सालों से सभी तरह के त्योहारों को तिथि के अनुसार मनाया जाता है और राष्ट्रीय पर्व जैसे 26 जनवरी और 15 अगस्त भी यहां तिथि के अनुसार ही सेलिब्रेट होते हैं। इस बार तिथि के मुताबिक गणतंत्र दिवस का पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी यानी 17 फरवरी को पड़ रहा है।

वर्षों से कायम है परंपरा

बड़ा गणेश मंदिर में बरसों से तिथि के मुताबिक कोई भी त्योहार मनाया जाने की परंपरा चलती आ रही है। त्योहार चाहे धार्मिक हो या राष्ट्रीय यहां पर उसे तिथि के मुताबिक ही मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को जिस दिन संविधान लागू किया गया था उसे दिन माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी थी यही कारण है कि मंदिर में संविधान का यह प्रमुख त्योहार अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।

क्यों है ये परंपरा

गणेश मंदिर में तिथि के मुताबिक त्योहार मनाने के लिए परंपरा सालों पुरानी है और ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि हम तारीखों के मुताबिक जो त्यौहार मनाते हैं वह अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से होता है। हम हिंदुस्तान में रहते हैं और सनातन ही हमारे धर्म और संस्कृति है इसलिए पंचांग और तिथि के मुताबिक त्योहार मनाना शुभ होता है। यही कारण है कि मंदिर में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News