भोपाल में वर्ग-1 वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन आज, अपनी मांगों को लेकर महिला कैंडिडेट्स कराएंगी मुंडन

वेटिंग कैंडिडेट्स पदवृद्धि की मांग को लेकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुरुष शिक्षक दंडवत पदयात्रा करेंगे, जबकि महिला शिक्षकों ने केश त्यागने की चेतावनी दी है। ये कैंडिडेट्स डीपीआई द्वारा वेटिंग कैंडिडेट्स की सूची जारी करने और पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह युवाओं से रोजगार को लेकर किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है।

Shruty Kushwaha
Published on -

Waiting List Teachers Protest : भोपाल में उच्च माध्यमिक (वर्ग 1) शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग कैंडिडेट्स पदवृद्धि की मांग को लेकर आज भोपाल में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस दौरान पुरुष शिक्षक दंडवत पदयात्रा करेंगे तो महिला शिक्षकों ने मुंडन कराने की बात कही है। इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि सरकार नारी अस्मिता से खिलवाड़ बंद करे।

बता दें कि इससे पहले 8 नवंबर को हुए एक आंदोलन में वेटिंग शिक्षकों ने पदवृद्धि की मांग की थी लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं आया। इसके बाद, महिला उम्मीदवारों ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था, जो अब समाप्त हो गया है। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे भोपाल में मुंडन कराएंगी।

वेटिंग शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, महिला अभ्यर्थी मुंडन कराएंगीं

राजधानी में आज वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन है। डीपीआई द्वारा वेटिंग कैंडिडेट्स की सूची जारी करने, द्वितीय काउंसलिंग में 20,000 पदों की वृद्धि कर वेटिंग क्लियर करने और जनजातीय विभाग में खाली पड़े 17,500 पदों को भरने के लिए पद वृद्धि करने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन हो रहा है।

इस विरोध प्रदर्शन में पुरुष अभ्यर्थी दंडवत पदयात्रा करेंगे, जबकि महिला अभ्यर्थी अपने सिर के बाल मुंडवाकर अपना विरोध प्रकट करेंगी। उम्मीदवारों का कहना है कि पहले सिर्फ पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती थी, लेकिन अब वर्ग 1 भर्ती में 45 प्रतिशत बैकलॉग जमा है और नए पदों की संख्या बहुत कम है। इसका असर यह हो रहा है कि अधिकतर श्रेणियों में केवल 6 से 8 पद ही भरे जा रहे हैं। इस कारण उच्च अंक प्राप्त करने के बावजूद कई योग्य उम्मीदवार चयन से बाहर रह जा रहे हैं।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

इस प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि ‘नारी अस्मिता से खिलवाड़ बंद करे सरकार ! मध्यप्रदेश सरकार युवाओं से नौकरी के कितने भी वादे करे, पर असलियत उन दावों के विपरीत है! इसका प्रमाण है वर्ग-1 शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती। शिक्षक (वर्ग 1) के स्वीकृत पद 36837 में से 21451 पद खाली हैं। इसके बावजूद भर्ती सिर्फ 8720 पदों पर विषयवार हो रही, भर्ती में 3668 बैकलॉग पद हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में स्कूल शिक्षा विभाग के 7591 और ट्राइबल डिपार्टमेंट के 1129 पद शामिल हैं। फिलहाल सरकार पदवृद्धि पर कोई फैसला नहीं कर रही! यदि सरकार ने इस मामले में कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया, तो आज शाम तक महिला कैंडिडेट्स भोपाल में अपना सिर मुंडवाकर सरकार को चेताएगी! एक महिला के केश उसकी आबरू और सम्मान का प्रतीक है।’ इस तरह कांग्रेस ने इस आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से इनकी मांग जल्द पूरी करने को कहा है।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News