बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा – पूरे विधिविधान से की पूजा

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस की दिग्गज नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा रविवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, वाड्रा ने धोती सोला पहनकर पूरे विधिविधान के साथ गर्भगृह से भी दर्शन किए। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में 10 मिनट तक पूजा की। वही उन्होंने नंदी हॉल में उन्होंने नंदी के कान में अपनी मुराद भी कही। महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद वे अंगारेश्वर मंदिर में पूजा के लिए रवाना हो गए। यहां भी उन्होंने 20 मिनट तक पूजा की। पूजा के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने देश आगे बढ़े प्रगति हो और कोविड से सब सुरक्षित रहे इसके लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है।

 

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश के भोपाल-नागपुर हाईवे पर अंग्रेजों के जमाने का पुल गिरा- मार्ग डायवर्ट 

इस दौरान  रॉबर्ट वाड्रा के साथ नागदा से कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर और स्थानीय कांग्रेस नेता भी साथ रहे। महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद वाड्रा ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी दिख रहा है, वो सिर्फ हमारी सरकार के कारण दिख रहा है। महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए वाड्रा ने कहा कि मंदिर में और विकास होना चाहिए यहाँ पर आकर बहुत अच्छा महसूस किया और फिर दुबारा जल्द आऊँगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News