एसआई आबकारी यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार,10 महीने से कर रहा था नाबालिग का शोषण

उज्जैन/योगेश कुल्मी

जिले से नाबलिग के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है, जहां आबाकरी विभाग के सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जिले की नीलगंगा पुलिस ने यौन शोषण का मामला दर्ज किया है।
दरअसल, सब इंस्पेक्टर एक नाबालिग लड़की को लेकर शहर स्थित एक होटल पहुंचा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एसआई को पकड़ लिया और थाने ले आई है। आरोपी उप निरीक्षक पंकज जैन पिछले करीब 10 महीने से नाबालिग का देह शोषण का आरोप है।

सीएसपी रजनीश कश्यप ने बताया कि नीलगंगा क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की नाबालिग बीते सोमवार पुलिस से शिकायत करने पहुंची थी। उसने बताया था कि वो आबकारी विभाग में सब इंस्पेक्टर के घर पर काम करती है और उसी का फायदा उठाकर सब इंस्पेक्टर पिछले 10 महीने से उसके साथ यौन शोषण कर रहा है। सब इंस्पेक्टर पीड़िता को अश्लील वीडियो भी भेजता था, साथ ही अश्लील चैटिंग करता था। आरोपी एसआई अपने पद का फायदा उठाकर पीड़िता को पुलिस केस में फंसाने की धमकी देकर उसके साथ यौन शोषण कर रहा था।

पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस को एसआई द्वारा होटल में बुलाए जाने की खबर दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने दो टीमों का गठन किया। जहां एक टीम होटल पर निगरनी रख रही थी, वहीं दूसरी टीम एसआई का पीछा करते हुए होटल पहुंची थी। बता दें कि होटल पहुंचने पर पीड़िता के साथ एसआई ने रजिस्टर में एंट्री नहीं की और सीधे उसे लेकर रूम में चला गया। पीछा कर रही टीम ने तुरंत रूम पहुंच कर आरोपी एसआई को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 और एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के साथ होटल के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News