उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन शहर के बाल संप्रेक्षण गृह मालनवासा से छह बाल अपचारी के भाग निकले। लगातार पिछले कुछ दिनों से यह 6 बाल अपचारी भागने की फिराक में थे इन पर नज़र भी रखी जा रही थी लेकिन उसके बावजूद यह बीती रात संप्रेषण गृह प्रबंधन को चकमा देकर निकल गए।
यह भी पढ़ें .. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी :- सामने आयी दूल्हा -दुल्हन की पहली तस्वीर
भागने के दौरान इन बाल अपचारीयों ने रसोई से लाल मिर्च चोरी की और भागते समय इसी मिर्च को चौकीदार और गार्ड की आंखों में झोंक दिया। बताया जा रहा है कि भागे 6 नाबालिगों में से दो हत्या के आरोप में यहां रखे गए थे। जैसे ही इनके भागने की सूचना प्रबंधन को मिली उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में ही दो बाल अपचारी को पकड़ लिया। हालांकि चार अब भी फरार है। उज्जैन पुलिस उनकी खोजबीन में लगी है। उनके संभावित ठिकानों के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी उनकी तलाश की जा रही है।