महज चंद पैसों के लिए पुत्र ने अपने रिटायर शिक्षक पिता को उतारा मौत के घाट

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन में महज 600 रुपये के लिए बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया, पिता रिटायर्ड टीचर है और रिटायर होने के बाद से सांची पॉइंट संचालित करते थे। बेटे ने पिता से 600 रुपये मांगे थे जिसे देने में पिता ने जब असमर्थता जताई तो बेटे ने पिता को इतनी बुरी तरह से पीटा की पिता ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें..। MP News: 7 स्वर्ण पदक जीतने वाली कावेरी ढीमर को सीएम शिवराज ने दिया ₹11 लाख का चेक

उज्जैन के वेदनगर में रहने वाले 73 साल के मूलचंद के दो बड़े बेटे है, 35 साल का छोटा बेटा उनके साथ रहता है, बुधवार को दोपहर में अजय अपने पिता के सांची पार्लर में पहुंचा और उसने पिता से 600 रुपये मांगे लेकिन जब मूलचंद ने उसे पैसा देने से इंकार किया तो अजय पिता से बहस करने लगा देखते ही देखते अजय ने पिता को पीटना शुरू कर दिया और लुहलुहान कर डाला, इसी बीच लोगो ने बीच बचाव करना चाहा लेकिन अजय ने उन सभी के साथ गालीगलौच कर दी, इसी बीच अजय ने पिता के सिर में मुक्का मारा तो मूलचंद बेहोश होकर नीचे गिर पड़े, झगड़े की बात सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और फौरन घायल मूलचंद को लेकर अस्पताल दौड़े लेकिन इलाज के दौरान देर रात घायल मूलचंद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News