एक बार फिर बंद होंगे महाकाल के द्वार,प्रशासन ने जारी किये ये निर्देश

उज्जैन/योगेश कुल्मी

उज्जैन जिले में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए एक बार फिर महाकाल मंदिर बंद करने का फैसला लिया गया है, लेकिन ये प्रतिबंध सिर्फ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर लागू होगा। सोमवार से महाकाल मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं शहर में रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा भी की गई है, इस दौरान शहर के आम श्रद्धालु भी महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर सकेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है। यह आदेश सोमवार से प्रभावी होगा जबकि रविवार को उज्जैन जिले में टोटल लॉकडाउन की घोषणा के अनुसार स्थानीय श्रद्धालु भी महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे। हालांकि ये आदेश पंडे पुजारियों के लिए नहीं है। उज्जैन में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से महाकाल मंदिर में केवल मध्य प्रदेश के रहवासियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि श्रावण मास के चलते महाकाल मंदिर में ऑनलाइन परमिशन लेकर मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News