उज्जैन। कोरोना संकटकाल के बीच तबादलों का दौर जारी है। अब उज्जैन के सीएमएचओ और सिविल सर्जन बदले गए है। डॉ एमएल मालविय को उज्जैन का सीएमएचओ बनाया है।
बता दे कि अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 198 पहुंच गई है, जिनमें से 40 की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले मंगलवार को भी यहां 11 नए केस मिलने और 5 की मौत की पुष्टि हुई थी। इस बीच थोड़ी राहत वाली खबर ये है कि मंगलवार को ही 30 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे और जिले में कोरोना को मात देने वाली की तादाद 53 हो गई है।