उज्जैन महाकाल परिसर में दो किन्नरों ने किया अश्लील डांस, मामला दर्ज

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब किन्नरों के अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है, किन्नरों ने इससे पहले भी मंदिर परिसर में अश्लील डांस किया था लेकिन कोई शिकायत ना होने चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन इस बार एक श्रद्धालु ने बाकायदा इस वीडियो के साथ महाकाल थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें..Job: निर्देशक के पद पर निकली भर्ती, मिलेगी 1 लाख रुपए से अधिक सैलरी

बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर परिसर के साथ ही आस पास में किन्नर श्रद्धालुओं को पैसों की मांग करते हुए तंग करते है और ना देने पर बदतमीजी पर उतारू हो जाते है। लेकिन अब इस तरह के किन्नरों के आपत्तिजनक डांस  की इस हरकत से सभी हैरान है, इस मामलें में बताया जा रहा है कि जिन किन्नरों ने इस तरह की हरकत की है वह दोनों महाकाल क्षेत्र में ही रहने वाली किन्नर खुशी और चुटबुल उर्फ मिथलेश है, यह दोनों किन्नर यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं से पैसे मांगती है और ना देने पर अश्लील हरकत करने से भी बाज नहीं आती, इन्ही दोनों ने परिसर में डांस किया और फिर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, यह डांस इन किन्नरों ने श्रद्धालुओं के सामने गेट नंबर 6 पर किया, शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। दोनों पर कार्रवाई की जा रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News