उज्जैन| मध्य प्रदेश के उज्जैन में इंदौर फोरलेन पर तपोभूमि के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया| एक यात्री बस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई| हादसे के गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। दोनों मृतक युवक पटवारी बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पटवारी की विभागीय परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे थे|
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के तपोभूमि के पास इंदौर से आगर की ओर जा रही भाटी बस सर्विस की यात्री बस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बडऩगर के ग्राम जहांगीपुर निवासी ऋतुराजसिंह व उसके दोस्त खाचरौद निवासी अनिल मिश्रा की मौत हो गई| हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।
हादसे में मृत ऋतुराज की हाल ही में शादी हुई थी और गुरुवार को उसकी बहन की शादी उज्जैन में ही थी। यहां इंदौर रोड स्थित एक होटल में बहन की बरात आने वाली थी। हादसे में ऋतुराजसिंह की मौत से पूरा परिवार में सदमे आ गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई| हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बस मैं तोड़फोड़ शुरू कर दी।