उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बंद का आयोजन किया गया। प्रदेश भर में इसका मिलाजुला असर देखा गया। बंद को सफल बनाने के लिए जगह जगह कांग्रेसियों ने कई कवायद की, लेकिन जो नजारा उज्जैन में देखने को मिला वो चौंकाने वाला था। यहां कांग्रेसी दुकानदारों को पैसे देकर दुकानें बंद कराते दिखे।
ये भी देखिये- Indore- महंगाई के बाउंसर पर कांग्रेस की जमकर बल्लेबाजी, साईकिल पर निकले पूर्व मंत्री
पैट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर उज्जैन में बंद का असर मिला जुला रहा। खास बात यह रही कि कई स्थानों पर बंद कराने के लिए कांग्रेस नेताओं को रुपए बांटना पड़े। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें ढाबा रोड पर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी खाने की होटल को बंद कराने के लिए एक हजार रूपये देते दिख रहे हैं। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस नेता दुकानदार को एक हजार रूपये ऑफर कर रहे हैं और फिर एक हजार रूपये दे भी रहे हैं। उनके रूपये देने के बाद दुकानदार ने दुकान बंद करने की तैयारी शुरू की। रूपये देकर दुकान बंद कराने का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।