उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन में क्राइम ब्रांच और नीलगंगा थाने की टीम की संयुक्त कार्रवाई में आईपीएल सट्टा पकड़ा गया है, जिसमें 16 लाख 32 हजार नगद जब्ती के साथ ही लाखों का हिसाब किताब भी सामने आया है। आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीणा की टीम और थाना प्रभारी नीलगंगा तरुण कुरील की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 16 लाख 32 हजार नगद के साथ तीन मोबाइल और एक आरोपी आईपीएल का सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दबिश के दौरान हाटकेश्वर निवासी आरोपी चंद्रकांत इसरानी उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें… Asia Cup 2022 : पाकिस्तान ने आखिरी एक मिनट में मैच को बराबरी पर रोका
15 दिन के अंदर उज्जैन पुलिस की यह दूसरी बड़ी सफलता है आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वाले 15 आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। नीलगंगा इलाके में इस कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी नीलगंगा तरुण कुरील साइबर टीम से सब इंस्पेक्टर संजय यादव जितेंद्र सिंह सोलंकी प्रधान आरक्षक राहुल सिंह कुशवाह आरक्षक अंकित चौहान कपिल राठौर सचिन जाट अमरनाथ मौजूद थे।