उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हाउसिंग बोर्ड के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| बाबू ने मकान लीज नवीनीकरण और फ्री होल्ड करने के लिए पैसों की डिमांड की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी को की गई थी | जिसके बाद आज कार्रवाई की गई|
जानकारी के मुताबिक एमपी हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में पदस्थ बाबू आनंद शर्मा को लोकायुक्त की टीम ने साढ़े चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंदिरा नगर निवासी मनोज शर्मा ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त एसपी को की थी| मनोज शर्मा से बाबू आनंद शर्मा उसके मकान नवीनीकरण और फ्री होल्ड करने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था और परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत मनोज शर्मा ने लोकायुक्त एसपी से की| जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पूरी प्लानिंग की और फरियादी मनोज शर्मा को साढ़े हजार रुपये रिश्वत के लेकर बाबू आनंद शर्मा के पास भेजा। जैसे ही उसने रुपये लिये, लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया| रिश्वत लेते पकड़ाए बाबू आनंद शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है|