Ujjain News : उज्जैन महाकाल लोक में मूर्ति खंडित होने के मामले में विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं के सामने महाकाल लोक के मुख्य द्वार पर लगा सीमेंट का गुंबद टूट कर नीचे गिरा। विरोध प्रदर्शन का कवरेज कर रहे पत्रकार बाल बाल बचे कांग्रेसियों ने कहा देख लो भ्रष्टाचार का साक्षात उदाहरण।
उज्जैन के महाकाल लोक में गुरुवार को फिर एक हादसा हुआ। महाकाल लोक में आंधी और तूफान से खंडित हुई मूर्तियों के मामले में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे इस दौरान यहां कवरेज करने के लिए पत्रकार भी अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। तभी करीब 30 फीट ऊंचे पिलर से लट्टू नुमा पत्थर नीचे गिर गया। उसी समय पत्रकारों ने एक कदम आगे ही बढ़ाया था।
गनीमत रही कि पत्थर सिर पर नहीं लगा। नीचे जिस जगह पर पत्थर गिरा वहां की टाइल्स फूट गई और उसमें बड़ा सा गड्ढा हो गया। यहां बता दें कि त्रिवेणी मंडपम में इस प्रकार के कई लट्टू नुमा पत्थर लगे हुए हैं। विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि किस तरह से भ्रष्टाचार हुआ है यह सभी के सामने है।