Ujjain News: करीब 4 लाख रुपये की नकली Bio Diesal बरामद, कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (ujjain) कलेक्टर आशीष सिंह collector aashish singh) के निर्देश पर उज्जैन खाद्य विभाग (Ujjain Food Department) की टीम ने नकली बायो डीजल बनाकर बेचने की शिकायत पर फार्म पर छापेमार कार्रवाई की। छापामार कर चार लाख रुपये से अधिक का करीब 6 हजार लीटर नकली बायो डीजल बरामद किया है। टीम ने बड़ी मात्रा में नकली बायो डीजल (fake bio diesel) बनाने की सामग्री भी जब्त की है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की टीम ने ग्राम घटिया मार्ग स्थित चक कमेड़ में लक्ष्मी आईल नामक फर्म पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील भी कर दिया है। फैक्ट्री में पैराफिन सॉल्वेंट नामक पदार्थ की मिलावट कर डीजल बनाया जा रहा था।

Read More: MP News: प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे CM Shivraj, राहत राशि के ऐलान सहित कही बड़ी बात


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi