Ujjain minor gang rape : सतना जिले के मैहर में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब उज्जैन जिले के नागदा में भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामलासामने आया है, इसमें बड़ी बात ये है कि सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं और उन्होंने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया, पुलिस ने तीन में से एक को हिरासत में ले लिया है अन्य दो की तलाश पुलिस कर रही है।
मामला उज्जैन जिले की नागदा विधानसभा के बिलग्राम थाना क्षेत्र के लसूडिया गांव का बताया जा रहा है। यहां तीन नाबालिग लड़कों ने 15 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया और उसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो जानकारी में आने के बाद परिजनों के होश उड़ गए, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की।
जांच अधिकारी एसआई योगिता उपाध्याय ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद एवं शिकायत के आधार पर तीन नाबालिगों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के साथ 376DA, 506, IPC, 13/14, 5/6 पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है और अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है पुलिस मामले की जांच का रही है।