Ujjain News: युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान परिवार ने खाया जहर, इलाज जारी

Diksha Bhanupriy
Published on -

Ujjain Crime News: उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। परिवार एक युवती से परेशान चल रहा था इसलिए उन्होंने आत्महत्या करने का कदम उठाया और इसका वीडियो भी बनाया। परिवार के तीनों सदस्य फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक उज्जैन के खाराकुआं में रहने वाले परिवार ने ये कदम उठाया है। यह परिवार असम की रहने वाली रिमझिम नामक एक युवती से परेशान है। लगभग 8 महीने से वह युवक को ब्लैकमेल कर रही है जिससे परेशान होकर आशी खान, इंशा खान और परवीन खान ने जहर खा लिया। इन्होंने युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रुपए मांग रही युवती

जानकारी के मुताबिक युवती परिवार से बार-बार रुपयों की मांग कर रही है। इससे छुटकारा पाने के लिए परिवार इसे दो बार इसे डेढ़ डेढ़ लाख रुपए दे चुका है। इसके बाद भी युवती इन्हें परेशान कर रही है और अब 5 लाख रुपए की मांग कर रही है। परिवार का कहना है कि हमारी स्थिति ऐसी नहीं है कि हम बार-बार लाखों रुपए दे सकें इसलिए आत्महत्या करने का कदम उठाया है।

पहले करवा चुकी है केस

इस मामले में यह जानकारी भी सामने आई है कि युवती, युवक के खिलाफ शहर के माधव नगर, खाराकुआं, नानाखेड़ा और महाकाल थाने में शिकायत दर्ज करवा चुकी है। मामले को लेकर नानाखेड़ा पुलिस ने डेढ़ महीने पहले युवक आशी खान पर 376 में प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया था। इसके बाद इंदौर हाई कोर्ट से युवती द्वारा ही एफिडेविट के जरिए युवक की जमानत करवा दी गई थी। युवती खुद को प्रेग्नेंट बता रही है और उसने अपनी रिपोर्ट भी दिखाई है। इसके अलावा दोनों के बीच संबंध बनाते समय तैयार किए गए कुछ अश्लील वीडियो भी सामने आए हैं।

परिवार का इलाज जारी

युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक समेत उसकी पत्नी और मां ने भी जहर खाया है। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। परिवार ने पुलिस को यह भी बताया है कि युवती एक पोर्न स्टार है। हालांकि, जब इसने युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाए थे तब खुद को एयर होस्टेस बताया था। मामले को लेकर सीएसपी विनोद कुमार मीणा का कहना है कि प्रकरण गंभीर है और इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार के तीनों सदस्यों की हालत सामान्य है और इनका इलाज जारी है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News