Ujjain : मंत्रीजी के बयान से गुस्साए हड़ताली अस्थायी स्वास्थ्यकर्मी

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश भर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही चरमराई हुई है। स्टाफ की कमी को रोना और नयी भर्तियों पर लगी पाबंदी ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और बिगाड़ दिया था। अब ये मुश्किल तब और बढ़ गयी जब दो दिन पहले 25 मई को  50 से अधिक अस्थायी पैरा मेडिकल स्टाफ सहित आयुष विभाग, नर्सिंग स्टाफ सहित फार्मेसी से जुड़े अस्थायी कर्मी लामबंद होकर संविदा नियुक्ति की मांग के लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस कारण चरक और माधव नगर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गयी हैं। इसी बीच मंत्री मोहन यादव के बयान ने मामले को और गर्मा दिया है।

Open Book Exam : मध्यप्रदेश में स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा 11 से 19 जून तक


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।