उप कुलसचिव के सरकारी बंगले पर पुलिस अधिकारी का कब्ज़ा!

Published on -

उज्जैन| सरकारी बंगले को लेकर पुलिस अधिकारी और यूनिवर्सिटी के अधिकारी के बीच विवाद की स्तिथि बन गई है| विक्रम विश्वविद्यालय की और से उप कुलसचिव डॉ रविशंकर सोनवाल को आवास क्रमांक ई-2 आवंटित किया गया था और इस बंगले में रह रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे को 15 दिन में यह आवास खाली खरने के निर्देश दिए थे| लेकिन एक महीने बाद भी यह बंगला खाली न होने पर अब विवाद खड़ा हो गया है| 

दरअसल, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा 9 जुलाई को आदेश जारी कर उप कुलसचिव डॉ रविशंकर सोनवाल को आवास क्रमांक एफ-6 के स्थान पर ई-2 शर्तों के अधीन अस्थाई रूप से आवंटित किया गया था| जिसका मकान भाड़ा और जल व्यय नियम अनुसार वेतन से कटौती किया जाना था| इसी आदेश के साथ ही नीरज पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी 15 दिन में आवास खाली कर चाबी यंत्री यांत्रिकी विभाग विक्रम विश्वविद्यालय को जमा करने को कहा था| इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन से भी आग्रह किया था कि वे श्री पांडेय से यह आवास खाली करने के लिए निर्देशित करें| एक महीना बीत जाने पर सरकारी आवास खाली न करने की स्तिथि में विश्वविद्यालय और पुलिस अधिकारी के बीच विवाद खड़ा हो गया है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News